सरकारी नियम अनुसार आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों समेत ऐसे परिवार जिनकी महिलाओं के नाम पर उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं उन सभी के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी स्कीम की सुविधा को लागू किया गया है।
एलपीजी गैस की सब्सिडी के अनुसार उपयोगकर्ताओं के लिए सिलेंडर की बढ़ती कीमतों में काफी राहत मिल पा रही है। ऐसे व्यक्ति जो एलपीजी गैस का सिलेंडर भरवाते हैं उनके लिए निर्धारित कीमत में से सब्सिडी के अनुसार कुछ राशि खाते में वापस प्रदान कर दी जाती है।
अगर आपने भी इस महीने एलपीजी गैस का सिलेंडर भरवाया है तथा सब्सिडी प्राप्त की है तो ऐसे में आपके लिए अपनी एलपीजी गैस का सब्सिडी स्टेटस चेक कर लेना चाहिए ताकि आपके लिए पता चल सके कि आपको सब्सिडी के रूप में कितनी राशि वापस की गई है।
Gas Subsidy Status
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्सिडी स्कीम की शुरुआत में एलपीजी कनेक्शन धारकों के लिए 150 से 200 रुपए तक की सब्सिडी का लाभ ही दिया जाता था परंतु अब इस सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। वर्तमान समय में एलपीजी स्कीम के तहत साढ़े ₹300 से ₹400 तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है।
एलपीजी गैस की सब्सिडी का स्टेटस ऑनलाइन बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे ही चेक किया जा सकता है। जिन एलपीजी गैस के उपयोगकर्ताओं के लिए सब्सिडी स्टेटस चेक करने की विधि की पर्याप्त जानकारी नहीं है उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में संबंधित विषय की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं।
एलपीजी गैस सब्सिडी के लिए पात्रता
एलपीजी गैस की सब्सिडी से संबंधित कुछ नियम निम्न प्रकार से है।-
- एलपीजी गैस की सब्सिडी केवल कमजोर वर्ग के परिवारों तथा उज्ज्वला योजना के कनेक्शन पर ही दी जाती है।
- सरकारी नियम अनुसार एक वर्ष में केवल 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी की सुविधा मिल सकती है।
- अगर कोई व्यक्ति 12 से अधिक सिलेंडर का उपयोग करता है तो उसके लिए निर्धारित पूरी राशि का भुगतान करना होगा।
- सब्सिडी की राशि कनेक्शन धारक के व्यक्तिगत खाते में हस्तांतरित की जाती है।
सब्सिडी के लिए बुकिंग आवश्यक
एलपीजी गैस कनेक्शन पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए सिलेंडर भरवाने से पहले कनेक्शन की बुकिंग करना अनिवार्य होता है।गैस कनेक्शन की सब्सिडी की बुकिंग उपभोक्ता नंबर के माध्यम से आसानी से की जा सकती है। बुकिंग की कन्फर्मेशन हो जाने के बाद ही ओटीपी वेरीफाई होने पर सब्सिडी उनके खाते में वापस की जाएगी।
Also read: Free Sauchalay Yojana Apply Online - 12000 रुपए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
एलपीजी गैस सब्सिडी के लाभ
एलपीजी गैस सब्सिडी स्कीम से निम्न प्रकार के लाभ हुए हैं।-
- अब एलपीजी गैस के उपयोगकर्ताओं के लिए भारी कीमतों का भुगतान नहीं करना होता है।
- बढ़ती महंगाई के इस दौर में उनके लिए काफी राहत मिल पा रही है।
- अब हर आम परिवार एलपीजी गैस का उपयोग काफी आसानी के साथ कर सकता है।
- खाते में वापस हुई यह सब्सिडी उनके लिए बचत के रूप में भी काम आ रही है।
सब्सिडी नहीं मिली है तो क्या करें
एलपीजी कनेक्शन धारक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने सिलेंडर तो भरवाया है परंतु उनके लिए बुकिंग के आधार पर अभी तक सब्सिडी का लाभ नहीं मिला है तो ऐसे में उनके लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर शिकायत करनी चाहिए। शिकायत के पश्चात अगर कोई तकनीकी समस्या होती है तो इसका समाधान तुरंत ही कर दिया जाएगा।
एलपीजी गैस सब्सिडी का स्टेटस कैसे चेक करें?
ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से एलपीजी गैस सब्सिडी स्टेटस इस प्रकार से चेक किया जा सकता है।-
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में पहुंच जाने के बाद जिस कंपनी का सिलेंडर यूस करते हैं उसका चयन करें।
- अब अगला पेज खुल जाएगा जहां पर 17 अंकों की एलपीजी आईडी को दर्ज करना होगा।
- अब ट्रैक सिलेंडर या सब्सिडी स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से स्क्रीन पर सब्सिडी की डिटेल शो करने लगेगी।

Comments
Post a Comment